बलरामपुर

ओरंगा में विशेष स्वास्थ्य शिविर
11-Jun-2022 7:00 PM
ओरंगा में विशेष स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 11 जून।
विकास खण्ड रामचंद्रपुर ग्राम ओरंगा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच, चश्मा वितरण सहित मरीजों को दवा वितरण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में ओपीडी-170, पिटीजी ओपीडी-27, आई ओपीडी-86, चश्मा वितरण-43, क्षय संभावित रोगी-7, बीपी सुगर जांच-85, उच्च रक्तचाप-7, उच्च मधुमेह-5, बच्चों को विटामीन ए पिलाया 5, ,एचबी 7 ग्राम से कम, एचबी 7 से 10 ग्राम-8, एचबी 10 से अधिक-82, दवाई वितरण-170 किया गया।

शिविर का आयोजन टीम-बीएमओ/बीपीएम/ डॉ. नरेंद्र पैकरा ,डॉ. लीना केरकेट्टा, नेत्र विभाग से मनोज उपाध्याय, नेत्र सहायक अधिकारी आर के कटियार, एनएमए कुष्ठ/चर्म रोग विभाग, रामदेव भगत, क्षयरोग विभाग प्रियंका फार्मासिस्ट रामानुजगंज, सेक्टर टीम में धनंजय चंद्रा, आरएमए सेक्टर सुपरवाईजर हेमंत कुमार, आरएचओ पुरुष महिला रामचंद्रपुर उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट