बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 जून। गंगा दशहरा के अवसर पर गायत्री परिवार, सागर फाउंडेशन, मातृ-भू-वंदना, जन चेतना कल्याण मंच सहित अन्य समितियों के द्वारा मां गंगा स्वरूप कन्हर नदी में मां गंगा आरती पूजन का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मां महामाया मंदिर छठ घाट में विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल पार्षद अशोक जायसवाल, सुभाष जायसवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल एसडीएम गौतम सिंह सहित हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मां गंगा आरती पूजन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर माताओं, बहनों सहित भक्तों का उमड़ा जनसैलाब हम सब का गंगा सदृश्य मां कन्हर नदी के प्रति प्रेम एवं आस्था को दर्शाता है। कन्हर नदी हम सबके लिए जीवनदायिनी है, इसे स्वच्छ रखने की सामूहिक जिम्मेवारी हम सब की है।
श्री सिंह ने गंगा दशहरा के अवसर पर आरती पूजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गायत्री परिवार सहित आयोजन में सम्मिलित अन्य सभी समितियों की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में यह आयोजन और भव्य स्वरूप में हो, इसके लिए मैं प्रत्येक वर्ष 50 हजार रुपय अपनी ओर से देने की घोषणा करता हूं।
नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि विगत एक दशक से नगर में गंगा दशहरा के अवसर पर कन्हर नदी में आरती पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और यह आयोजन प्रत्येक वर्ष और भव्य स्वरूप लेते जा रहा है। आने वाले समय में यह आयोजन और भव्य स्वरूप में हो और उसे पूरा नगर जुड़ सके। इसके लिए मैं अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कन्हर नदी को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की नगरवासियों से अपील की। गायत्री परिवार के एसपी निगम एवं टीआर शर्मा सहित मां महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे हनुमान मंदिर के पुजारी धनंजय मिश्रा, पहाड़ी मंदिर के पुजारी पवन पांडे, दामोदर मिश्रा के नेतृत्व मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आरती पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में चंद्रावती देवी, जनचेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे, अजय केसरी, महेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, अनूप कश्यप, रूप कला देवी, रूपा कुशवाहा, कुमारी वैष्णवी, रमा शंकर दुबे, डॉ रमेश प्रजापति, अंकित गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी, अकाश तिवारी, अरुण जयसवाल, विनोद राहगीर, संतोष पांडे सहित संगिनी महिला ग्रुप की महिलाएं सक्रिय रही।
हजारों दीयों से जगमगा उठा छठ घाट
गंगा दशहरा पर छठ घाट में आयोजित पूजन एवं आरती कार्यक्रम के पश्चात पूरे छठ घाट परिसर में हजारों महिलाओं के द्वारा हजारों दीये एक साथ जलाए गए, जिससे पूरा छठ घाट दीयो से जगमगा उठा एवं अद्भुत नजारा लोगों को देखने को मिला।
विधायक ने किया प्रसाद का वितरण
विधायक बृहस्पत सिंह अपनी पत्नी शीला सिंह के साथ जहां पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, वहीं आरती भी की एवं कार्यक्रम के पश्चात अपनी पत्नी के साथ हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया।
छोटा पड़ गया छठ घाट
गंगा दशहरा के अवसर पर मां महामाया मंदिर छठ घाट में पूजन एवं मां गंगा आरती कार्यक्रम शाम 6 बजे से आयोजित था, 7 बजते-बजते पूरे छठ घाट परिसर में स्थिति ऐसी हो गई कि बैठने की जगह नहीं बची थी। श्रद्धालुओं के उमड़े जन सैलाब से छठ घाट भी छोटा पड़ गया था।