बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 जून। बीती रात वन क्षेत्र के अंतर्गत कनकपुर के जंगल से मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने पिकअप से अवैध रूप से परिवहन करते 3 साल ल_ा को बरामद किया, जिसकी अनुमानित लागत करीब 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। वन विभाग की टीम को देखकर पिकअप चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।
मुखबिर से बीती रात रेंजर संतोष पांडे को सूचना मिली कि अवैध रूप से इमारती लकड़ी का परिवहन करने की तैयारी की जा रही है। सूचना के बाद तत्काल वन विभाग की टीम अवैध रूप से परिवहन कर रहे इमारती लकड़ी पकडऩे के लिये लगा दिया गया। वन विभाग की टीम रामचंद्रपुर रोड में कनकपुर जंगल की ओर से पिकअप से परिवहन कर रहे वाहन का पीछा किया तो ड्राइवर पिकअप छोडक़र भाग गया, वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा पिकअप को वनपरिक्षेत्र कार्यालय परिसर में लाया गया, यहां वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान रेंजर संतोष पांडे के नेतृत्व में वनपाल दयाशंकर सिंह, बनारसी सिंह, प्रदीप कुजुर वनरक्षक पिंटू मालाकार सहित अमला सक्रिय रहा।