बलरामपुर

90 बरस बाद पहली बार रामानुजगंज थाने में महिला थाना प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण
08-Jun-2022 8:21 PM
90 बरस बाद पहली बार रामानुजगंज थाने में महिला थाना प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण

रामानुजगंज, 8 जून। आजादी के पूर्व 1932 में स्थापित थाना में 90 वर्षों के बाद पहली बार महिला थाना प्रभारी के रूप में सुषमा सिंह के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।

छत्तीसगढ़ एवं झारखंड की सीमा पर स्थित रामानुजगंज जिले के सबसे बड़े थाना में से एक है जिसके अंतर्गत 36 गांव एवं 1 चौकी आता है। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अमन, चैन, शांति स्थापित रहे अपराधी किस्म के लोगों का मनोबल टूटे एवं आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े ऐसा कार्य हम सब करेंगे।

थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिसिंग चुस्त करने एवं क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने, नशाखोरी पर नियंत्रण करने के लिए मैं पदभार ग्रहण करते के साथ ही कार्य करना प्रारंभ कर दी हूं। पूरी टीम की मेहनत से हम लोगों ने 5 दिन के अंदर चोरी की घटना में चोर को पकड़ा इसी प्रकार चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग के जरिए हम सब जनता का विश्वास हासिल करें ऐसा प्रयास करूंगी। जल्द गांव गांव में चलित थाना लगाए जाएंगे ताकि जो लोग पुलिस थाना आने से डरते हैं उनका विश्वास हम जीत सके एवं यदि पुलिस की आवश्यकता हो तो हम उनकी मदद कर सके।

पुलिस के द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग एवं गस्त किया ही जा रहा है वही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर औचक चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं ताकि अपराधिक घटनाओं में अंकुश एवं संदिग्ध लोगों की पहचान कर सकें। रामानुजगंज थाने में 2005 से लेकर अब तक 17 थानेदार बदले जा चुके हैं वहीं पहली बार किसी महिला निरीक्षक को थाना प्रभारी का पदभार दीया गया है।

सबसे अधिक अपराधिक घटनाएं
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के अंतर्गत सबसे अधिक अपराधिक घटनाएं रामानुजगज थाना अंतर्गत ही घटित होती है। सन 2021 में रामानुजगंज थाने में 451 अपराध पंजीबद्ध किए गए थे वही जनवरी 2022 से अब तक 197 अपराध पंजीबद्ध किए जा चुके हैं। अपराधों में नियंत्रण नवनियुक्त थाना प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती होगी।


अन्य पोस्ट