बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,8 जून। नए शिक्षा सत्र के बेहतर ढंग से संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सभाकक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य एवं समन्वयको को निर्देशित किया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 15 जून से प्रारंभ हो रहे हैं इसके लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लिया जाए, जिसमें शाला प्रवेश उत्सव, स्कूलों के साफ-सफाई, शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों का शत प्रतिशत प्रवेश हेतु प्रचार प्रसार किया जाए एवं लोगों में जागरूकता पैदा की जाए। वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ललित पटेल ने कहा कि मिशन 90 को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए प्राचार्य को माह जून से ही तैयार रहने की बात कही, जिससे कि हमारे जिले का 10वीं 12वीं की परीक्षा परिणाम बेहतर मिल सके। रामचंद्रपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल ने नए सत्र में बेहतर परीक्षा परिणाम देने हेतु उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को आश्वस्त किया नए शिक्षा सत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे खेलकूद, भ्रमण कार्यक्रम सितंबर माह तक पूरा करा लिया जाए ताकि अक्टूबर महीने से बच्चे परीक्षा की तैयारी में निर्बाध रूप से तैयारी शुरू कर दे और परीक्षा परिणाम बेहतर दे सके। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार हेतु विभिन्न प्रकार के निर्देश देते हुए सतत मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया है।
बैठक में सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज, परियोजना अधिकारी आरएमएसए सहित तीन विकासखंड रामचंद्रपुर, बलरामपुर, वाड्रफनगर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, खंड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल केंद्र प्रभारी/समन्वयक सहित 200 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।