बलरामपुर

ओबीसी महासभा की बैठक में कई निर्णय
22-May-2022 9:42 PM
ओबीसी महासभा की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,22 मई।
आमंत्रण धर्मशाला में ओबीसी महासभा की बैठक ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता रोनियार समाज के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता आढ़त, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता राजेंद्र गुप्ता, रोनियार समाज नगर अध्यक्ष स्नेह लता गुप्ता के उपस्थिति में स्थानीय आमंत्रण धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें समाज की एकजुटता एवं संगठन विस्तार के संबंध में चर्चा की गई। वही सर्वसम्मति से ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष पद पर आशीष गुप्ता की नियुक्ति हुई।

ओबीसी महासभा के बैठक का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम सब पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ शासन को न्याय करने की आवश्यकता है हम सबकी मांगों पर सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए उसे पूरा करने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। जब जनसंख्या गढऩा हो उसमें पिछड़ा वर्ग के लोगों की भी जनसंख्या की गणना करानी चाहिए,सन 1931 में पहली बार पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जनगणना हुई थी उस समय हम सब की आबादी 52 प्रतिशत थी परंतु वह आज बहुत बढ़ गई है।

ओबीसी महासभा बैठक के संयोजक आशीष गुप्ता ने कहा कि यह अभी शुरुआत है हम लोगों अपने हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे। हम सब को एकजुट होकर अपनी बात रखने की आवश्यकता है। बैठक को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता,नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग महासभा को मजबूत बनाए जाने की बात कही गई। इस दौरान उदय गुप्ता, विजय गुप्ता बसंत गुप्ता अशोक गुप्ता आशीष गुप्ता अमन गुप्ता, जय प्रकाश सराफ, रमेश गुप्ता, राकेश गुप्ता हिमांशु गुप्ता, आलोक गुप्ता, आनंद गुप्ता गुडिय़ा जी आकाश गुप्ता, सुनेहा गुप्ता सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट