बलरामपुर

एनीकट में 8 फीट रेत भरने से स्टोरेज हुआ खत्म
19-May-2022 9:44 PM
एनीकट में 8 फीट रेत भरने से स्टोरेज हुआ खत्म

पानी सूख जाने के बाद रेत खाली करने पर बढ़ सकती है स्टोरेज क्षमता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 मई।
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में कन्हर नदी में बने एनीकट परिसर में  5 से 8 फीट रेत भर गया है, जिससे एनीकट का स्टोरेज खत्म हो गया है।  एनीकट का पानी सूख जाने के बाद रेत खाली करवाकर एनीकट का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

गौरतलब है कि करीब 9 करोड़ रुपए से एनीकट का निर्माण किया गया है, परंतु इंजीनियरिंग त्रुटि के कारण एनीकट में रेत जमा हो गया। एनीकट में 5 से 8 फीट रेत भर गया है, जिससे स्टोरेज खत्म हो गया है। स्टोरेज खत्म होने का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। यदि जल संसाधन विभाग एवं नगर पंचायत पहल कर एनीकट खाली कराता है तो एनीकट का स्टोरेज बढ़ सकता है एवं यह नगरवासियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

महामाया मंदिर के सामने उठवा पत्थर जो करीब 12 फीट कनहर नदी के तल से उठा हुआ था, वह एनीकट बनने के बाद अब दिखना बंद हो गया है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि एनीकट में कहीं-कहीं 12 फीट तक रेत भर गया है जो निकलवाना अति आवश्यक है।


अन्य पोस्ट