बलरामपुर

92 वर्षीय कांग्रेस नेता से मिलने पहुंचे विधायक बृहस्पत
15-May-2022 10:07 PM
92 वर्षीय कांग्रेस नेता से मिलने पहुंचे विधायक बृहस्पत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 मई।
विधायक बृहस्पत सिंह को जब मालूम चला कि वयोवृद्ध 92 वर्षीय कांग्रेस नेता बीमार है तो उनके घर देखने पहुंचे तो वे फफक कर रोने लगे तो विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए एवं उनकी आंखों में भी आंसू आ गए।

विधायक ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद एवं प्यार से ही मैं आज इस काबिल हू। वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता ने भी विधायक को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। अब मैं कहीं आ जा नहीं सकता हूं पर मैं सुनता हूं कि आपके प्रयास से हमारे क्षेत्र में कई बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं और कई कार्य हो रहे हैं, सुनकर अच्छा लगता है। आप क्षेत्र की तरक्की एवं विकास के लिए कार्य कर रहे हंै।

ग्राम पंचायत चुमरा के वयोवृद्ध कांग्रेस नेता लतीफ अंसारी के बीमार होने की सूचना विधायक बृहस्पत सिंह को मिली तो हाल-चाल जानने उनके घर पहुंचे। विधायक बृहस्पत सिंह को देखते ही लतीफ अंसारी भाव विभोर हो गए एवं उनकी आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी। इस आत्मीयता से विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए एवं उनके आँखे भी नम हो गई।

लतीफ अंसारी ने कई पुराने बातें विधायक साथ साझा की एवं संघर्ष के दिनों को याद किया। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि ग्राम चुमरा लतीफ चाचा जैसे कांग्रेस नेता के बदौलत मुझे हमेशा यहां से आशीर्वाद एवं प्यार मिला।

मैं आपके सभी सुख-दुख में आपके साथ शामिल रहूं ऐसा मेरा पूरा प्रयास रहता है।


अन्य पोस्ट