बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,27 अप्रैल। विकासखंड उदयपुर अंतर्गत खम्हरिया में विद्युत पोल से टकराकर घायल युवकों को 108 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार को खोंधला निवासी नुरेश एवं उसका साथी अजय खम्हरिया से शादी देखकर खोंधला वापस घर जा रहे थे, तभी बाइक चला रहे अजय को झपकी आई और अजय सडक़ पर गिर गया, पीछे बैठा नुरेश बाइक के साथ विद्युत पोल खंभे से टकरा गया, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई है।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने 108 को कॉल करके दिया, 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पहुंचकर 108 की टीम के ईएमटी कृष्णा श्रीवास ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सडक़ पर पड़े घायलों को उठाकर सबसे पहले वाहन में रखा तथा सीएचसी उदयपुर में दाखिल कराया।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसी 108 से घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।


