बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 9 महामाया मंदिर के समीप स्थित कन्हर एनीकट का पानी सूखने की कगार पर आते ही नदी में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के सैकड़ों लोगों की भीड़ मछली मारने के लिए लग गई। सोमवार सुबह से ही मछली मारने के लिए लोगों में आपाधापी मची रही।
गौरतलब है कि विगत 1 सप्ताह से लगातार एनीकट में प्रतिदिन मछली मारने वालों की भीड़ लग रही है, वहीं आज जब पानी बिल्कुल कम हो गया तो एकाएक बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही मछली मारने के लिए पहुंचने लगे। जैसे ही पानी कम होते गया वैसे ही मछलियां उछलना शुरू कर दी। स्थिति यह हो गई कि बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी मछली मारने के लिए नदी में उतर गए। कोई जाल से कोई हाथ से मछली मारते देखा गया। जितने लोग मछली मारने के लिए नदी में उतरे थे, उससे कहीं ज्यादा मछली खरीदने के लिए भी खड़े थे, मुंह मांगी कीमत पर मछलियां आज बिकी।


