बलरामपुर
तत्कालीन ईई व क्लर्क को नोटिस, लिपिक को उप संभाग में किया अटैच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 अप्रैल। जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 में सहायक अभियंता पर पदस्थ नरेंद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के साढ़े 4 वर्ष बाद व हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी पेंशन प्रारंभ नहीं होने व उसका निराकरण नहीं करने पर कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर जल संसाधन रामानुजगंज ने लापरवाही पर तत्कालीन कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम एवं स्थापना शाखा के क्लर्क एन के पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सहायक ग्रेड 3 राम भान मिश्रा को बलरामपुर उप संभाग क्रमांक एक में अटैच कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 रामानुजगंज के अंतर्गत पदस्थ रहे सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह 31 दिसम्बर 2017 को सेवानिवृत्त हुए, जिसके बाद से ही वह पेंशन एवं अन्य क्लेम के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। चक्कर लगाते-लगाते 4 वर्ष के अधिक समय व्यतीत होने जा रहे हैं, परंतु अब तक उनका पेंशन प्रारंभ नहीं हो पाया, जिससे व्यथित होकर इसकी शिकायत कलेक्टर से की, साथ ही कार्यपालन अभियंता को भी पत्र लिखा, वहीं हाईकोर्ट में भी रिट पिटिशन दायर किया।
हाईकोर्ट द्वारा 19 सितंबर 2021 को आदेश भी पारित कर 30 दिन के अंदर सभी क्लेम निराकरण के निर्देश दिए, परंतु इसके बाद भी सहायक वर्ग-3 राम भान मिश्रा की लापरवाही से पेंशन सहित अन्य क्लेम का निराकरण नहीं हो पाया।
मामले की गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर के द्वारा लापरवाही के लिए जिम्मेदार राम भान मिश्रा का स्थानांतरण संभाग के अंतर्गत किया गया। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन तत्काल मिलना सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
18 हजार रुपये लिए परंतु काम नहीं किया
लिपिक राम भान मिश्रा पर सेवानिवृत्त सहायक अभियंता ने आरोप लगाया कि राम भान मिश्रा के द्वारा क्लेम के निराकरण के लिए 18000 रुपए लिए, परंतु कई बार दौड़ाने के बाद भी कार्य नहीं किया गया। इस संबंध में लिखित शिकायत सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के द्वारा कार्यपालन अभियंता को दी गई।


