बलरामपुर

एटीएम से पैसे निकालने मदद करने का झांसा दे बदले कार्ड, 44 हजार निकाले
19-Apr-2022 9:02 PM
एटीएम से पैसे निकालने मदद करने का झांसा दे बदले कार्ड, 44 हजार निकाले

आरोपी सीसीटीवी में कैद, ग्रामीण ने थाने में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 अप्रैल।
एटीएम में जाकर पैसा निकालने के दौरान एक ग्रामीण ठगी का शिकार हो गया। तीन लोगों के द्वारा ग्रामीण को धोखे में रख एटीएम कार्ड से 43,800 निकाल लिए। धोखाधड़ी के शिकार ग्रामीण ने इसकी शिकायत रामानुजगंज थाने में भी की है। जिन लोगों के द्वारा ग्रामीण से धोखाधड़ी की गई है, उनकी तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत सिंदूर के कुलदीप सिंह (40 वर्ष) ने 15 अप्रैल को अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदने एटीएम कार्ड जो एक साल से उपयोग नहीं किए थे, उसे लेकर रामानुजगंज पहुंचे। चांदनी चौक पर स्थित एटीएम में उगए। एटीएम मशीन में जब कुलदीप ने कार्ड डाला तो फंस गया, पुन: कार्ड निकाल कर दोबारा डाला तो भी फंस गया।

इसी दौरान तीन लोग आए, जिसमें से दो कुलदीप के बगल में खड़े हो गए और एक व्यक्ति बाजू के एटीएम से पैसा निकालने लगा और कहने लगा कि दीजिए एटीएम से पैसा निकाल देता हूं। कुलदीप के द्वारा मना करने पर वह बोला कि हम लोग वैसे आदमी नहीं हैं, दीजिए पैसा निकाल दे रहे हैं, जिसके बाद विश्वास करके अपना एटीएम कार्ड कुलदीप उसको दे दिए।

जब एटीएम डाले तो पासवर्ड भी बताने को कहने लगे, परंतु कुलदीप ने पासवर्ड नहीं बताया और बोला कि मैं खुद पासवर्ड डाल दे रहा हूं, वह खुद पासवर्ड डाला, जिसके बाद भी पैसा नहीं निकला। इसी दौरान तीनों धोखाधड़ी पूर्वक कुलदीप का एटीएम कार्ड बदल दिए और खाते से 43,800 रुपए निकाल लिए। जैसे ही कुलदीप के मोबाइल में मैसेज आना शुरू हुआ, वह तत्काल थाना गया और घटना की जानकारी दी।

4 मिनट में धोखाधड़ी
12.14 बजे कुलदीप एटीएम गया था एवं 12.18 के दौरान ही बदमाशों के द्वारा कुलदीप के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए। जिन लोगों के द्वारा कुलदीप के साथ धोखाधड़ी की गई है, उनमें से 2 लोगों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।


अन्य पोस्ट