बलरामपुर

दिनदहाड़े उठाईगिरी, कारोबारी की बाइक से 2 लाख पार
18-Apr-2022 8:24 PM
दिनदहाड़े उठाईगिरी, कारोबारी की बाइक से 2 लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 अप्रैल।
सोमवार को दिनदहाड़े नगर के सबसे व्यस्त स्थानों में एक आढ़त रोड में एक व्यापारी के बाइक मे रखे 2 लाख रुपए अज्ञात आरोपियों ने पार कर दिए। बताया जा रहा है कि बाइक खड़ा करने के मुश्किल से 5 मिनट के अंदर चोर रुपए से भरा बैग लेकर ले चंपत हो गए। घटना की तत्काल जानकारी लिखित में व्यापारी ने रामानुजगंज थाने को दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बगरा के प्रदीप गुप्ता (50 वर्ष) ने भारतीय स्टेट बैंक से आज सुबह करीब 11 बजे 2 लाख रुपए निकालकर अपने बाइक की डिक्की में रखा, जिसके बाद 11.15 बजे के करीब नगर के सबसे व्यस्त आढ़त रोड में गुलाब मार्केट के सामने की दुकान के पास बाइक खड़ी की व सामने के कपड़ा दुकान में टोपी लेने चला गया। इस दौरान मुश्किल से 5 मिनट से भी कम समय में डिक्की में रखे 2 लाख रुपए अज्ञात बदमाशों के द्वारा निकाल लिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई एवं तत्काल घटना की जानकारी व्यापारी ने लिखित में थाने में दी।

पहले भी कई बार हो चुकी हैं घटनाएं नगर में उठाईगिरी की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, वहीं आज फिर से हुई बड़ी घटना से व्यापारियों में दहशत है। व्यापारियों ने मांग की है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए।


अन्य पोस्ट