बलरामपुर
हड़ताल का समर्थन करने पहुंचे राज्यसभा सांसद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 अप्रैल। विकासखंड रामचंद्रपुर के अंतर्गत मनरेगा कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल नन्द जायसवाल के नेतृत्व में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर भीषण गर्मी एवं धूप में आज 13वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जनपद कार्यालय के समीप बैठे रहे, वहीं उनकी मांगों के समर्थन में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पहुंचे। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने मनरेगा कर्मचारियों से नियमितीकरण का वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि मनरेगा कर्मचारियों से कांग्रेस की सरकार ने जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए।
आज पूरे प्रदेश में मनरेगा कर्मचारी आज 13वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, इतनी भीषण गर्मी में तपती धूप में जिस प्रकार से आंदोलन कर रहे हैं, उनकी बात को भूपेश बघेल सरकार के द्वारा अनसुना करना उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
मनरेगा कर्मियों के चल रहे आंदोलन में करीब-करीब सभी दिन शत-प्रतिशत उपस्थिति रही है। मनरेगा महिला कर्मचारी भी आंदोलन में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं।


