बलरामपुर

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, कई आयोजन
16-Apr-2022 9:17 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 16 अप्रैल।
नगर के वार्ड- 11 में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आज भगवान हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से हनुमान मंडली व द लायंस क्लब एवं जनचेतना कल्याण मंच के द्वारा मनाया गया। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी। विधि विधान से पूजा-अर्चना, हवन एवं सुंदरकांड का पाठ यदि हआ।

हनुमान जयंती पर प्राचीन हनुमान मंदिर की विशेष सज्जा की गई थी। द लायंस क्लब के द्वारा हनुमान जी के बाल स्वरूप वेशभूषा में एक बच्चे के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। देर शाम बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा, वहीं तहसीलदार भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना के लिये तांता लग जाता है।

कोरोना के कारण 2 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव सार्वजनिक रूप से धूमधाम से नहीं मनाया जाता रहा था, वहीं इस बार हनुमान भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। हनुमान मंडली के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। हवन पूजन महाआरती का भी आयोजन किया गया।  देर शाम हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई, जो राम मंदिर जाकर समाप्त हुई।

इस दौरान बजरंग गुप्ता,अजय सोनी, कन्हैया लाल अग्रवाल, विकास दुबे, धनंजय मिश्रा, प्रताप राम गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय केसरी सतनारायण गोड, अरुण केसरी प्रमोद मिश्रा,संजय केशरी,बिनोद सोनी शैलेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अरविंद दुबे मधु गुप्ता, सुमित केसरी ,आशीष गुप्ता विकास अग्रवाल, मनोज तिवारी, धर्म प्रकाश केसरी अंकित गुप्ता आशीष गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता संतोष केसरी सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट