बलरामपुर
राम जानकी की शोभायात्रा निकाली
12-Apr-2022 8:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,12 अप्रैल। सोमवार को नगर में मां महामाया मंदिर प्रांगण से राम जानकी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि पर पूरा नगर भक्तिमय में था। नवरात्रि के समापन के पश्चात सोमवार को माँ महामाया मंदिर परिसर से राम जानकी व हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा माँ महामाया मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के गांधी चौक होते पेट्रोल पंप के पश्चात पूरे नगर भ्रमण कर वापस माँ महामाया मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान भगवा वस्त्र धारण किए हुए व हाथ में झंडे लिए हुए महिलाएं पुरुषों युवाओं सहित बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया एवं डीजे के धुन पर जमकर आनंद लिया। शोभा यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी के साथ जय श्री राम के नारे से पूरा नगर गुंजायमान था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे