बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 अप्रैल। हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर श्री राम नवमी महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा विविध आयोजन संपन्न कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विभिन्न वार्डों के सैकड़ों घरों में हनुमत ध्वजा लगाने के साथ-साथ श्री राम मंदिर में महाआरती की गई तथा रामनवमी को प्राचीन श्री राम मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव एवं भंडारे के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर से विभिन्न झांकियों के माध्यम से श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा का आयोजन कराया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए।
रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में समिति द्वारा की गई व्यापक तैयारियों के परिणाम स्वरुप रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दरमियान श्रीराम भक्तों का ऐतिहासिक जन सैलाब देखने को मिला। श्री राम दरबार की शोभा यात्रा में उमड़े जन सैलाब के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे।
रामनवमी पर श्री राम दरबार की दर्जनों मनमोहक झांकियां केसरिया ध्वज एवं गाजे-बाजे के साथ जैसे ही मध्य बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंची वैसे ही सडक़ों पर श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
शहर के वार्ड क्रमांक 14 से वनवास की आभा में श्रीराम दरबार की झांकी के साथ वार्ड क्रमांक 10, अग्रवाल मोहल्ला, वार्ड क्रं-9, साईं बाबा प्ले स्कूल, के टी ब्रदर्स, वार्ड क्रमांक 13, श्री हनुमान मंदिर पवार हाउस रोड, कन्हर वैली पब्लिक स्कूल, माली मालाकार कल्याण समिति, सरस्वती शिशु मंदिर, नव दुर्गा पूजा समिति वार्ड क्रमांक 1, न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल, प्रगति वन महिला स्वयं सहायता समूह तथा संगनी महिला ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत आकर्षक श्रीराम दरबार के झांकियों से पूरा नगर राममय में हो गया। इस अवसर पर रामानुजगंज के आसपास गांव सहित सरहदी झारखंड प्रान्त के गांव से भी बड़ी संख्या में राम भक्त राम नवमी के अवसर पर आयोजित श्री राम दरबार की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
रामनवमी आयोजन समिति द्वारा श्री राम दरबार की शोभा यात्रा में शामिल होने वाले झांकियों के मध्य प्रतिस्पर्धा एवं उत्साहवर्धन के लिए प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले झांकियों को जहां क्रमश: 10100, 7100 और 5100 की प्रोत्साहन राशि के साथ साथ शोभायात्रा में शामिल समस्त झांकियों को प्रोत्साहन स्वरूप 3100 की राशि देने का निर्णय लिया गया था।
मुख्य अतिथि एसडीएम गौतम सिंह सहित अन्य अतिथियों के हाथों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले संगिनी महिला समूह को 10100 रुपए नगद एवं शील्ड तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले माली मालाकार कल्याण समिति को 7100 रुपए नगद एवं शील्ड तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रगति वन महिला स्वयं सहायता ग्रुप एवं नव दुर्गा पूजा समिति वार्ड क्रमांक 1 को पृथक पृथक 5100 सो रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ साथ अन्य सभी राम दरबार झांकी दल को 3100 सो रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया।