बलरामपुर

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की 2 मौत
09-Apr-2022 9:16 PM
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की 2 मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 9 अप्रैल।
आज दोपहर अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर सेमरसोत अभ्यारण के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पस्ता पुलिस मौके पर पहुंच मामले की विवेचना में जुटी हुई थी।

बलरामपुर जिला के पस्ता थाना अंतर्गत सेमरसोत अभ्यारण के अमझर नाला के पास आज दोपहर लगभग 2.30 बजे कोचली निवासी रियाजुद्दीन एवं गयासुद्दीन बाइक में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे कि अज्ञात ट्रैक्टर के द्वारा उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। पस्ता पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट