बलरामपुर

स्टेयरिंग फेल, ट्रक खाई में
07-Apr-2022 8:46 PM
स्टेयरिंग फेल, ट्रक खाई में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 अप्रैल।
आज सुबह एनएच-343  पर ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो जाने से खाई में जाकर पेड़ में रुक गया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवी 9359 का चालक सौदागर चौधरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे बलरामपुर मुख्यालय के वन मंडल कार्यालय तथा तहसील रोड के समीप एनएच 343 मुख्य मार्ग पर ट्रक का अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से खाई में जाकर पेड़ में रुक गया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।  वाहन स्वामी अवधेश यादव ने बताया कि हमारा ट्रक कवर्धा छग से गुड़ लेकर नवादा बिहार के लिए निकला था, लेकिन किसी कारणवश अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है।


अन्य पोस्ट