बलरामपुर

चंद्रनगर सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचों व ग्रामीण एसडीएम कोर्ट पहुंचे
06-Apr-2022 8:54 PM
चंद्रनगर सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचों व ग्रामीण एसडीएम कोर्ट पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 अप्रैल।
विकासखंड रामचंद्रपुर के अंतर्गत चंद्रनगर सरपंच के विरुद्ध पंचों के द्वारा 9 बिंदुओं में कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में प्रस्तुत किया।

पंचों ने आरोप लगाया कि सरपंच विष्णु प्रताप सिंह के द्वारा कभी भी नियमित रूप से ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन नहीं किया जाता है और न ही बैठक में नियमित रूप से उपस्थित खुद रहते हैं। महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत ग्राम पंचायत चंद्रनगर में मिट्टी का जो भी कार्य हो रहे हैं, उसमें जेसीबी मशीन से कार्य कराकर सरपंच के द्वारा अपनी पत्नी, परिवार एवं बाहरी लोगों के नाम पर मस्टररोल तैयार कराकर पैसे का आहरण किया जा रहा है। सरपंच के द्वारा वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों का पैसा समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है। मृत हितग्राहियों के नाम पर वृद्धा पेंशन आहरण कर गबन भी किया जाता है, सहित अन्य कई आरोप चंद्रनगर के 17 पंचों के द्वारा लगाया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाने के दौरान बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट