बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 5 अप्रैल। मंगलवार तडक़े पुलिस ने अवैध कोयला लोड एक पिकअप सहित चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार तडक़े लगभग 5 बजे सिंगचौरा की ओर से एक पिकअप जिसके डाले में पीछे प्लास्टिक बंधा था, राजपुर मुख्य मार्ग की ओर आती दिखी, जिसे नवकी मोड़ से कुछ पहले रूकवाया गया। पिकअप ड्राइवर से नाम-पता पुछने पर अपना नाम नान दास मानिकपुरी (26) छिंदियाड़ाड का होना बताया। पिकअप में लगभग 2 टन कोयला लोड था।
आरोपी नानदास मानिकपुरी को मौके पर जब कोयले व पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 0585 जिसमें कोयला लोड था के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई तो उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने कोयला चोरी के मामले में पिकअप को जब्त कर ग्राम छिंदियाड़ाड थाना राजपुर निवासी नान दास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 41(1-4) / 379 के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि प्रभात सिंह, अरविन्द्र प्रसाद, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा, आरक्षक पवन सिंह, रूपेश गुप्ता, लखेश्वर पैकरा महिला आरक्षक श्यमापति भगत, स्वाति राजवाड़े, अनुपमा कपूर शामिल थे।