बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 अप्रैल। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत 91 ग्राम पंचायत के 81 रोजगार सहायक एवं 18 मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी आज से 2 सूत्रीय मांग को लेकर जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए।
मनरेगा अधिकारी-कर्मचारियों में अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखी, पूरे विकासखंड से रोजगार सहायक उपस्थित रहे, वहीं मनरेगा अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मनरेगा महासंघ रामचंद्रपुर ब्लॉक के अध्यक्ष गोकुल नंद जायसवाल ने कहा कि हम सब मनरेगा कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांगें जायज हैं। शासन को अविलंब इसे मान लेना चाहिए।
श्री जायसवाल ने कहा कि चुनावी जंग घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, वहीं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1996 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू की जाए।
महासंघ की ब्लॉक उपाध्यक्ष चंचला जयसवाल ने कहा कि जब तक हम सबकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक हम लोग इसी प्रकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। इस दौरान अरविंद खलखो, रूबेन एक्का, सूर्यदीप जयसवाल, रामपुकार यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, मेवा प्रसाद ,अजीत, प्रवीण कुजुर सुदामा यादव, राजकुमार सिंह, देवन यादव,पंकज कश्यप,दिनेश यादव सहित सभी मनरेगा अधिकारी कर्मचारी एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।