बलरामपुर
शीघ्र मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 अप्रैल। रामानुजगंज छत्तीसगढ़ की सीमा से करीब 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश के ग्राम अमवार में 22 अरब के बन रहे बांध से छत्तीसगढ़ के 6 गांव आंशिक रूप से डूब में आएंगे वही डूब प्रभावित किसानों को मुआवजा जल्दी मिले इसके लिए नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर डूब प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की एवं जल्द मुआवजा भुगतान कर दिए जाने की बात कही।
गौरतलब है कि अमवार डेम पूर्णता की ओर है वहीं डूब से प्रभावित छत्तीसगढ़ के किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिल सका है जिसके लिए किसानों ने दर्जनों बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं।कई बार रामानुजगंज एसडीएम एवं बलरामपुर जाकर कलेक्टर से भी मुलाकात किए परंतु डूब प्रभावित किसानों के मुआवजा भुगतान में लगातार देरी हो रही है।इस बीच नव पदस्थ कार्यपालन अभियंता आज डूब प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे,जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि आप लोगों को जल्द मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।


