बलरामपुर

ज्ञान यज्ञ परिवार-लोक स्वराज्य मंच का दो दिवसीय महाकुंभ शुरू
02-Apr-2022 7:02 PM
ज्ञान यज्ञ परिवार-लोक स्वराज्य मंच का दो दिवसीय महाकुंभ शुरू

रामानुजगंज, 2 अप्रैल। ज्ञान यज्ञ परिवार और लोक स्वराज्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध सामाजिक चिंतक 84 वर्षीय बजरंग मुनि के सानिध्य में दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ महाकुंभ प्रारंभ कन्हर तट पर स्थित आमंत्रण धर्मशाला एवं लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में प्रारंभ हुआ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आज आर्य समाज का 67 वां वार्षिक सम्मेलन और यज्ञ हवन से हुआ।

आर्य समाज के 67 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में आर्य समाजी कन्हैया लाल अग्रवाल के द्वारा विस्तार से आर्य समाज के बारे में बताया गया, श्री अग्रवाल ने कहा कि 1955 से रामानुगंज में आर्य समाज की शुरुआत हुई, जिसकी शुरुआत बजरंग मुनि ने की थी, दो दिवसीय महाकुंभ के विषय वस्तु को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विख्यात समाज विज्ञानी बजरंग मुनि ने कहा कि परिवार और समाज व्यवस्था को कमजोर कर राज्य व्यवस्था को मजबूत करने की नीति घातक है।

श्री मुनि ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया ठीक दिशा में नहीं जा रही है, भौतिक उन्नति जितनी तेज गति से हो रहा है, उतनी ही तेज गति से नैतिक पतन हो रहा है। शिक्षा बढ़ रही है और ज्ञान घट रहा है। सराफत संकट में है चलाक लोग हर क्षेत्र में सफल हो रहे हैं। ऐसी अनेक समस्याएं हमारे सामने लगातार बढ़ती जा रही हैं, भारत में तो इन समस्याओं का बढऩे का रफ्तार काफी तेज है। भारत में तो परिवार और समाज व्यवस्था को लगातार कमजोर करके राज्य व्यवस्था को मजबूत करने का निरंतरता कायम है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। अब हम सब को इसके समाधान की ओर आगे बढऩा है।

15 राज्यों के 200 से अधिक विद्वान पहुंचे कार्यक्रम में
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, बिहार, झारखंड, हिमाचल राजस्थान सहित देश के 15 राज्यों से 200 से अधिक विद्वान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।

क्षेत्र में 67 वर्षों से समाजिक के लिए शोध कर रहे हैं बजरंग मुनि
राष्ट्रीय स्तर में प्रसिद्ध हो चुके सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि के द्वारा क्षेत्र में 67 वर्षों से सामाजिक शोध कर रहे हैं। श्री मुनि राजनीति के क्षेत्र में काफी उच्च पदों पर रह चुके हैं परंतु इन सब से त्यागपत्र देकर समाज व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं जो आज तक जारी है। इनके द्वारा समाज को लेकर किए गए शोध विद्वानों के लिए मार्गदर्शक का कार्य कर रही है।

देश के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं रामानुजगंज मॉडल
बजरंग मुनि ने विद्वानों के सामने रामानुजगंज मॉडल प्रस्तुत करते हुए बताया कि पूरे विश्व में परिवार एवं समाज कमजोर हो रहा है वही हम आज भी रामानुजगंज में परिवार एवं समाज को मजबूत बनाए रखने में सफल है। जो हम लोगों के लिए बड़ी सफलता है। 84 वर्षीय बजरंग मुनि के द्वारा लगातार सामाजिक शोध का कार्य ज्ञान यज्ञ परिवार के माध्यम से किया जा रहा है वहीं पूरे देश में संगठन इनका कार्य कर रहा है। श्री मुनि ने बताया कि मैं अपनी अवस्था को देखते हुए अब नहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पूरा जिम्मा सौंप दुंगा।


अन्य पोस्ट