बलरामपुर

कोटवारों का मानदेय बढ़ाने जिपं सदस्य ने सीएम को लिखा पत्र
01-Apr-2022 9:19 PM
कोटवारों का मानदेय बढ़ाने जिपं सदस्य ने सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 1 अप्रैल।
बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य ने कोटवारों के मानदेय बढ़ाने के सम्बंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है।

बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस सचिव प्रभात बेला मरकाम ने कोटवार संघ की मांग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को ज्ञापन सौपा है।उन्होने कहा कि राज्य में कोटवारों का मानदेय 4500 रु प्रतिमाह है,जिसमें कोटवाटरों को जीवन निर्वाह करने में कफी कठीनाईयाँ हो रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोटवारों का मानदेय कम से कम 12000 प्रतिमाह बढ़ाने का निवेदन किया है।

गौरतलब है की विगत दिनों कोटवार संघ ने बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम से मुलाकात कर अपने मानदेय बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा था।कोटवारों ने अपने दिए ज्ञापन में कहा था कि वर्तमान में कोटवारों की मानदेय 4500 रुपये प्रतिमाह मिलता है जो कि अत्यंत ही कम है।
इस महँगाई के दौर में इतने कम मानदेय में जीवन यापन करना काफी कठिन है।जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य ने कोटवारों की माँग को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया था।

 


अन्य पोस्ट