बलरामपुर

हर्षोल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव व नवरात्रि मनाया जाएगा
01-Apr-2022 9:18 PM
हर्षोल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव व नवरात्रि मनाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1अप्रैल।
हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चैत्र नवरात्रि में भगवान श्री राम जन्मोत्सव एवं रामनवमी का त्यौहार भव्य तरीके से मनाने हेतु का कन्हर नदी तट पर स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में शहर के गणमान्य नागरिको,धर्म प्रेमी बंधुओं एवं नौजवानों की बैठक संपन्न हुई।बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी वर्ग के लोगों ने हर्षोल्लास से श्री राम जन्मोत्सव नवरात्रि एवं रामनवमी मनाने का निर्णय लिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नवमी के अवसर पर दिनांक 10 अप्रैल रविवार को सायं 4 बजे से मध्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो परंपरानुसार शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कन्हर नदी तट पर स्थित श्रीराम मंदिर एवं गांधी मैदान तक जायगी। शोभा यात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए सभी वार्डों से राम दरबार की झांकी निकाले जाने का आग्रह किया गया तथा राम दरबार की झांकी के साथ शोभायात्रा में भाग लेने वाले टोली के उत्साहवर्धन की दृष्टि से इस वर्ष पुन: राम दरबार की झांकियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राम नवमी के अवसर पर प्राचीन श्री राम मंदिर में दिनांक 7 अप्रैल गुरुवार को शाम 6.30 बजे से महा आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया है। राम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रमुख आयोजनों में 10 अप्रैल रविवार को प्रात: 10 बजे मध्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में ध्वज एवं शस्त्र पूजन तथा दोपहर 12 से श्री राम मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव तदोपरांत भंडारे का कार्यक्रम संपन्न होगा।शाम 4 बजे से प्राचीन हनुमान मंदिर से राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । श्री राम मंदिर में भगवान श्रीराम का पूजन आरती उपरांत गांधी मैदान में शोभायात्रा में भाग लेने वाले समूहों के मध्य पुरस्कार वितरण किया जायगा।

बैठक में प्रमुख रूप से सागर फाउंडेशन प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल, सुभाष केशरी, अशोक केशरी, सुदर्शन दुबे अशोक जैन, अजय केसरी, टी आर शर्मा, राजनाथ विश्वकर्मा, रमा शंकर दुबे, किशोरी ठाकुर, राजाराम कश्यप, अनिल जायसवाल, अतुल गुप्ता, अजय जैसवाल, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, संतोष केसरी, राजू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, पवन गुप्ता, विजय गुप्ता, यसपाल दुबे, महेश अग्रवाल राजेश अग्रवाल, शंभू कश्यप, आनन्द जायसवाल, जितेश केशरी, विकास दुबे, आनंद पाठक आदि उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट