बलरामपुर

10 सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
01-Apr-2022 9:00 PM
10 सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,1 अप्रैल।
ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष श्री महावीर यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम से कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अलग से ओबीसी का जातिगत जनगणना कराने तथा मंडल आयोग की अनुशंसा को लागू कराने एवं विधानसभा में 43 सीट एवं लोकसभा में 353 सीटें आरक्षित कराने की मांग केंद्र सरकार को भेजने की मांग किए हैं। तथा देश के 6 राज्य केरल कर्नाटक उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात आंध्र प्रदेश मैं ओबीसी के लिए अलग से विभाग संचालित है उसी तर्ज में छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की मांग किए हैं एवं कथावाचक यामिनी देवी साहू को मोबाइल में धमकी देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने की मांग करते हुए ओबीसी महासभा ने इस घटना की निंदा की है तथा वन मंडल अधिकारी बलरामपुर को ग्राम सुराज में दिए गए आवेदन पर संरक्षित क्षेत्रों में निवासरत आदिवासी समुदाय को तेंदूपत्ता तोडऩे की अनुमति नहीं है जिनकी छतिपूर्ति राशि कैंपा मद से देने का शासन से मांग की गई है तथा ओबीसी समुदाय पर लगाए गए क्रीमी लेयर को समाप्त करने की मांग की गई है साथ ही आरक्षण पर लगाए गए 50त्न को समाप्त कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव अविलंब भेजने की अनुशंसा की गई।
 
शासकीय विभागों की निजी करण समाप्त कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग की गई है। तथा रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ के ग्राम छाल में तरुण साहू को डॉक्टर ओपी सिदार के द्वारा अपने निजी अस्पताल में मोबाइल से बुलाकर शराब पिलाकर अस्पताल के बाथरूम में ले जाकर बेरहमी से मारपीट किए जिससे तरुण साहू को गंभीर चोट लगा था लेकिन डॉक्टरी परीक्षण में सामान्य बताया गया तथा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिसकी निंदा करते हुए जांच कर दोषियों को कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई तथा कोरबा कलेक्टर के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री के द्वारा भ्रष्टाचार आरोप बेबुनियाद है जिसकी ओबीसी महासभा के द्वारा निंदा किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेंद्र यादव, दीनानाथ यादव, राजेश यादव, शिव कुमार यादव, मनोज कुमार कुशवाहा, उमेश कुशवाहा सहित दर्जनों ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट