बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,31 मार्च। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के डौरा कोचली में आज तहसील कार्यालय का उद्घाटन उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग शामिल हुए। तहसील बन जाने से खुशी जाहिर की। वहीं पस्ता, चिलमा खटवाबरदर,पढ़ी, लुर्गी, सरगांव सीतारामपुर, कंडा, पुटसु गांव के लोग डौरा कोचली तहसील में शामिल नहीं होना चाहते हैं, इसको लेकर उन्होंने आपत्ति जाहिर की है। जिसको लेकर इनके द्वारा बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने अवगत कराया कि हम सभी गांव के लिए भौगोलिक दृष्टिकोण से उपरोक्त ग्राम में आमजन को नवीन तहसील तक पहुंचने में काफी दूरियों कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही साथ समय श्रम और धन का भी अधिक उपयोग होगा।
उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि सभी राजस्व ग्राम की भौगोलिक परिस्थिति एवं आवागमन की सुविधा व दूरी को ध्यान में रख पूर्वक तहसील बलरामपुर में ही रखा जाना अच्छा होगा। सभी राजस्व ग्राम के तहसील बलरामपुर से काफी नजदीक है भौगोलिक दृष्टिकोण से सुगम होगा साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था भी तहसील बलरामपुर से सुविधा पूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा है। जिस पर सभी ग्राम वासियों ने एक राय होकर बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तहसील कार्यालय बलरामपुर में निम्न गांव को ही यथावत रखने की मांग की है।