बलरामपुर
राजपुर, 30 मार्च। जनपद पंचायत राजपुर के कोटागहना में खंड स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभागों द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। शिविर में 196 (मांग 191 एवं शिकायत 5 से) संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है।
जन समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र 114 वितरण किया गया, आयुष्मान कार्ड 20, मच्छरदानी 100, मिनरल मिक्चर 11, जाब कार्ड 13 पेंशन 4, नोनी सुरक्षा 8, फलदार पौधे 24, वनाधिकार पत्र 15, मक्का बीज 20, राशनकार्ड 16, सब्जी बीज 24, आयुष्मान कार्ड 7 व्यक्तियों वितरण किया गया तथा अन्य सभी विभागों से कुल 350 हितग्राही मूलक योजनाओं से सामग्री/प्रमाण पत्र/ कार्ड वितरित किया गया एवं 62 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जन समाधान शिविर में कलेक्टर प्रतिनिधि एस बी कामटे, एसडीएम राजपुर चेतन साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, तहसीलदार सुरेश राय सहित समस्त खंड स्तरीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच जनपद सदस्य उपस्थित थे।


