बलरामपुर

सरकार वनकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण कर हड़ताल समाप्त कराए-धीरज
28-Mar-2022 8:53 PM
सरकार वनकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण कर हड़ताल समाप्त कराए-धीरज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 मार्च।
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, ग्रीष्म ऋतु में लगातार जंगलों में आगजनी की घटनाओं को लेकर अफसोस जताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से वनकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूर्ण कर वनकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है।

सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव ने चारों ओर से वनों से घिरे बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के वनों में लगातार वनोपज संग्रह के नाम पर वनों में हो रही आगजनी की घटनाओ को दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण बताते हुए कहा है कि वनों में आगजनी रोकने की कुछ जिम्मेदारियां वनकर्मियों की है, तो कुछ जिम्मेदारियां आम नागरिकों की भी है। लेकिन फिर भी आमजन वनों में तेजी से फैलते आग को नजरअंदाज कर जाते हंै तथा वन अमला भी फायर सीजन में ही अपनी मांगों को मनवाने अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि वन धीरे-धीरे धू -धू कर जलने लगने लगते हंै, जिससे वन्यप्राणियों के समक्ष संकट के काले बादल छा जाते हंै। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब हमारी आने वाली पीढ़ी वन और वन्यप्राणियों के बारे में केवल कहानियों और किताबों में ही सिमट कर रह जाएंगे।

धीरज सिंहदेव कहा कि वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए ही वन विभाग का गठन हुआ है। ऐसे में वनकर्मियों को फायर सीजन को छोडक़र अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना चाहिए, उनकी मांगें जायज है और वे फायर सीजन को छोडक़र कभी भी आंदोलन पर चले जाएं, सरकार उनकी मांगों पर विचार करेंगे, लेकिन फायर सीजन में आंदोलन से केवल आमजनों का ही नहीं, सबका नुकसान हो रहा है।

यही नहीं जब वन ही जलकर राख हो जाएंगे तो वनकर्मियों की आवश्यकता ही क्या रह जायेगी, इसलिए वनों में आगजनी की घटना को रोकने वनकर्मियों सहित आमजनों को भी आगे आना होगा।


अन्य पोस्ट