बलरामपुर
ग्रामीणों का आरोप सूचना के बाद भी नहीं पहुंच रहे अफसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 मार्च। जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर विगत एक सप्ताह से लगातार अभ्यारण क्षेत्र में आग लग रही है, जिससे वनों को भारी क्षति हो रही है। वन विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिए जाने का दावा किया जा रहा है, वहीं ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि सूचना के घंटों बाद फायर वाचर मौके पर पहुंच रहे हैं, तब तक आग का स्वरूप बहुत भयावह हो जा रहा है। सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र एवं कदौरा रेंज में विगत एक सप्ताह में दर्जनों जगह जंगल में आग लग चुकी है। जिस प्रकार से लगातार वनों को क्षति हुई है इससे पर्यावरण प्रेमी भी चिंतित है।
एक ओर जहां वन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, वहीं जंगलों में आग लगने की घटनाएं एकाएक बढ़ गई है। विगत 1 सप्ताह में कदौरा रेंज एवं सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र में जंगलों में लगातार आग लग रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आग लगने की सूचना तुरंत वन विभाग को देने के बाद भी मौके पर फायर वाचर वन विभाग के अधिकारी पहुंच नहीं रहे हैं। बार-बार सूचना देने के घंटों बाद ही आग बुझाने के लिए फायर वाचर पहुंच रहे हैं।
जंगलों में लगातार आग लगने से वनों को बड़ी हानि हो रही है। पर्यावरण प्रेमी रोशन लाल मनी ने कहा कि जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर जिस प्रकार से धू-धू करके जंगल जल रहा है एवं वन कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, इससे वन विभाग के कार्यशैली का पता चलता है। जिला मुख्यालय के नजदीक जब ऐसी स्थिति है तो दूर में और कैसी स्थिति होगी, समझा जा सकता है। विभाग को गंभीरता से इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
नेशनल हाईवे के दोनों ओर दिवाली जैसा रोशनी
सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से लगातार आग लगने की घटना को रही है, जिस कारण नेशनल हाईवे 343 से गुजरने वाले लोगों को यहां दीवाली जैसा रोशनी दोनों ओर देखने को मिल रही है। वनों में लगातार हो रही आग लगने की घटना से पर्यावरण प्रेमी चिंतित है।
सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र के एसडीओ लक्ष्मी नारायण ने बताया कि प्रत्येक बीट में दो फायर वाचर तैनात किए गए हैं, जैसे ही आग लगने की सूचना प्राप्त हो रही है, तत्काल उसे बुझाया जा रहा है। वन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है।
इस संबंध में कदौरा रेंज के रेंजर वीरेंद्र पांडे ने बताया कि हमारे रेंज में अब तक चार जगह आग लगने की घटना हुई है, जिस पर हम लोगों ने तत्काल काबू पा लिया। जैसे ही हम लोगों को आग लगने की सूचना मिल रही है, तत्काल हम लोग मौके पर पहुंच रहे हैं, हमारे यहां 19 बीट है, जिसके लिए 38 फायर वाचर तैनात किए गए हैं।
सेमरसोत रेस्ट हाउस के नजदीक जंगल में भीषण आग
सेमरसोत रेस्ट हाउस के नजदीक आज भीषण आग लगी थी, वहीं दलधोवा मंदिर के आगे पीछे, टेंबू पहाड़, बसेरा पहाड़ में भी भीषण आग लगी है, फायर वाचर के माध्यम से आग को बुझाया जा रहा है।


