बलरामपुर

महादेवपुर शिविर में कई मामले निपटे
26-Mar-2022 10:29 PM
महादेवपुर शिविर में कई मामले निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,26 मार्च।
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के महादेवपुर में खंड स्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में दीपक निकुंज डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम रामानुजगंज गौतम सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथिलेश पैकरा, तहसीलदार संतोष सिंह तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल, परियोजना अधिकारी विनय यादव एवं अन्य समस्त खंड स्तरीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,कृषि विभाग,श्रम विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं वन विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी स्थित ग्रामीणों को प्रदान किया गया। जन समाधान शिविर में कुल 83 मांग संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। जन समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र 60 वितरण किया गया।

किसान किताब एक किसान को आयुष्मान कार्ड 26 व्यक्तियों का तत्काल बनाया गया।

नवीन राशन कार्ड 33 लोगों को वितरण किया गया।मक्का बीज कृषि विभाग के द्वारा आठ लोगों को वितरण किया गया। सिरप पशु विभाग द्वारा 10 व्यक्तियों को वितरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी 21 व्यक्तियों को वितरण किया गया तथा पहाड़ी कोरवा को हेल्थ कार्ड 10 लोगों को वितरित किया गया।

इस प्रकार शिविर में कुल 173 व्यक्तियों को विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं से सामग्री वितरित किया गया तथा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण 123 व्यक्तियों का किया गया।श्रम कार्ड 5 व्यक्तियों का तत्काल जारी किया गया।शिविर से कुल लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 154 है।ग्राम महादेवपुर में कुल 83 मांग प्राप्त हुए,शिकायत के 3 आवेदन प्राप्त हुए तथा मौके पर कुल 43 मांग का निराकरण किया गया तथा दो शिकायत का निराकरण किया गया।शिविर में कुल 45 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है।ग्राम महादेवपुर के शिविर में लगभग 1200 ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

 


अन्य पोस्ट