बलरामपुर

समाधान शिविर में 66 आवेदन
23-Mar-2022 3:04 PM
समाधान शिविर में 66 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 23 मार्च।
कपिलदेवपुर के समाधान शिविर में ग्रामीणों ने 66 आवेदन दिये। शिविर स्थल पर 15 आवेदनों को निराकरण किया। अनुविभागीय अधिकारी  ने शेष आवेदनों को समय-सीमा देकर निराकरण करने के निर्देश दिये।

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कपिलदेवपुर में समाधान शिविर का आयोजन 21 मार्च को किया गया। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें वन विभाग से 5, खाद्य विभाग से 2, जल संसाधन विभाग से 2, शिक्षा विभाग से 4, विद्युत विभाग से 4, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग से 11, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 22, सहकारिता विभाग से 1, महिला एवं बाल विकास विभाग से 1, प्रधानमंत्री ग्रा.स. रो.योजना से 03, राजस्व विभाग से 8 तथा क्रेडा विभाग से संबंधित मांग एवं शिकायत के 2 आवेदन प्राप्त हुए है।

शिविर स्थल पर 15 आवेदनों को निराकरण किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  भरत कौशिक ने शेष आवेदनों को समय-सीमा देकर निराकरण करने के निर्देश दिये।
शिविर में सीईओ जनपद पंचायत बलरामपुर श्री के.के.जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट