बलरामपुर

एक लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब समेत 3 गिरफ्तार
21-Mar-2022 8:12 PM
एक लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 21 मार्च।
छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बलंगी पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान 1 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब के साथ दो चारपहिया वाहनों को जब्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 20-21 की दरम्यानी रात पुलिस की टीमें गश्त पर थी, इस दौरान पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बैढऩ की ओर से दो चारपहिया वाहनों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुकवा कर तलाशी ली। पुलिस को दोनों वाहनों में मध्यप्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब की खेप मिली। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक क्रमश: अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहागढ़ निवासी 36 वर्षीय वीरेंद्र गुप्ता तथा 25 वर्षीय अर्जुन प्रजापति सकालो प्रेमनगर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बैढऩ में अवैध शराब बेचने का कारोबार करने वाले प्रकाश सिंह ने ही उन्हें उक्त शराब की खेप बेची थी, जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट