बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 मार्च। बीते दो वर्ष से कोरोना महामारी के कारण होली का त्यौहार फीका रहा था, परंतु इस वर्ष नगर में धूमधाम से मनाई गई।
सागर फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांधी मैदान में वृहद होली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक बृहस्पत सिंह, वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल, एसडीएम गौतम सिंह, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर, जनपद सीईओ प्रमोद सिंह, मिथिलेश पैकरा, विनोद जयसवाल, मंडी सचिव वीरेंद्र ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए। सभी ने फाग गीतों के साथ होली खेली। होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने महावीरगंज, देवगई, आरागाही, कनकपुर सहित दर्जनों ग्राम के लोग भी पहुंचे थे, जिनके द्वारा प्रस्तुत आकर्षक हिंदी और भोजपुरी फाग गीतों पर होली मिलन समारोह में पहुंचे लोग जमकर थिरके।
नगर में शुक्रवार एवं शनिवार दोनों दिन होली धूमधाम से मनाई गई। बीते दो वर्ष कोरोना के कारण होली फीकी रही थी, परंतु इस बार होली की रौनक देखने को मिली। सागर फाउंडेशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि सागर फाउंडेशन के प्रमुख और नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। इस बहाने कम से कम सर्व समाज के लोग एक जगह एकत्रित होकर होली का आनंद लेते हैं और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं, मैं आप सभी नगरवासियों को इस अवसर पर होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, होलिका दहन के साथ ही समस्त नगरवासियों का दु:ख का भी दहन हो जाए, आने वाला समय आपका मंगलमय और शुभ फल दायक हो भगवान से यह कामना करता हूं।
रमन अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक होली मिलन समारोह आयोजन का मुख्य उद्देश्य नगर के समस्त वर्ग के युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों को एक मंच प्रदान करना है। नगर के अधिकांश बुजुर्ग जो पहले होली के दिन घर में ही रहना पसंद करते थे, उनमें से अधिकांश यहां आकर होली का त्यौहार आनंद से मनाते हैं। होली मिलन के माध्यम से जहां वरिष्ठजनों का एक दूसरे से मिलना हो जाता है वहीं हम युवाओं को उन बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी प्राप्त हो जाता है। आपसी वैमनस्यता मिटाकर भाईचारे और प्यार के इस त्योहार का सभी वर्ग के लोग यहा आकर खुले दिल से आनन्द लेते हंै।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जायसवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, शंभू प्रसाद जयसवाल, शिव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, श्री कृष्ण गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मुकेश जयसवाल, अजय केशरी, अशोक केशरी, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, उमेश सिंह गहरवार, रामा शंकर दुबे, रमेश केसरी, टी आर शर्मा, सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, अनूप कश्यप, पंकज गुप्ता, अतुल गुप्ता, अजय जयसवाल, राजेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, उमाशंकर सिंह, अजय पाठक, संतोष पांडे, राजेन्द्र गुप्ता गुड्डू, प्रवीण पासवान, अजय कश्यप, हरिवंश मेहता सहित सैकड़ों लोग शामिल हो एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी।


