बलरामपुर

कोटवारों ने मानदेय बढ़ाने सौंपा ज्ञापन
13-Mar-2022 8:18 PM
कोटवारों ने मानदेय बढ़ाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,13 मार्च।
विकासखंड के कोटवारों ने जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम से मुलाकात कर अपने मानदेय बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

कोटवारों ने ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में कोटवारों की मानदेय 4500 रुपये प्रतिमाह मिलता है, जो कि अत्यंत कम है। इस महँगाई के दौर में इतने कम मानदेय में जीवन यापन करना काफी कठिन है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम से निवेदन किया है कि सभी कोटवारों की मानदेय बढ़ाते हुए 12,000 रुपये दिया जाए, जिससे वे अपना व अपने परिवार का जीवन यापन अच्छे से कर सकें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कोटवार संघ के अध्यक्ष अमर साय सचिव रामवृक्ष रंगवती बिलासो बाई सोमारी बिगन राम राजू पिला दास शिवप्रसाद समल राम रिका मिथलेश संजू दास जगत दास भोला राम फरो राम जयनाथ दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट