बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,11 मार्च। शादी का रिश्ता तय होने के बाद लडक़ी पक्ष के लोग स्कॉर्पियो में दूल्हे के घर सामाजिक परंपरा का निर्वहन करने जा रहे थे। तबी रास्ते में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दुल्हन की भाभी की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बाद में दूल्हा व दुल्हन पक्ष के परिवारों ने कुछ दिनों के लिए शादी स्थगित कर दी।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर के माड़ी पारा निवासी एक युवती का कंचनटोली निवासी लवकुमार के साथ विवाह के लिए रिश्ता तय हुआ है। बुधवार रात को सभी तैयारियां पूरी होने के बाद अपनी सामाजिक परंपरा के अनुसार लडक़ी पक्ष के परिजन लडक़े के घर कंचनटोली जाने के लिए निकले थे। इसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे।
रास्ते में गांव की सीमा पार करने से पहले ही वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। घटना के बाद वहां मची चीख पुकार के बीच सभी घायलों को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से घायल हुई दुल्हन की रिश्ते की भाभी 40 वर्षीय धनमनिया कुजूर पति दीपक कुजूर की मौत हो गई।
स्कॉर्पियो पलटने से उसमें सवार शिवाक्षी कुजूर, आशीष कुजूर, संदीप, मनीषा, दुर्गेश, गणेश, मुनेश्वर, प्रमिला, मानती समेत 11 लोग घायल हो गए। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों पक्षों ने शोक की इस घड़ी में विवाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।


