बलरामपुर

कर्मियों ने अबीर गुलाल लगा जमकर की आतिशबाजी
09-Mar-2022 8:51 PM
कर्मियों ने अबीर गुलाल लगा जमकर की आतिशबाजी

रामानुजगंज,9 मार्च। शासकीय कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना 2004 जो बंद था, को पुन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लागू कर दिए जाने की खुशी में आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल दत्त चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने स्थानीय लरंग साय चौक में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया, वहीं जमकर आतिशबाजी की।

इस अवसर पर विशाल दत्त चौबे ने कहा कि हम सब कर्मचारियों की लंबे समय से मांग थी कि पुरानी पेंशन योजना पुन: प्रारंभ की जाए। मुख्यमंत्री के द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए हम सब कर्मचारियों के हित में जो निर्णय लिया उसका हम सब स्वागत करते हैं। आज का दिन हमारे लिए दिवाली, दशहरा, होली के समान है। श्री चौबे ने स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह का भी आभार माना। विधायक ने शासकीय कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं।


अन्य पोस्ट