बलरामपुर

शासकीयकरण की मांग, सचिव संघ ने निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
07-Mar-2022 9:06 PM
शासकीयकरण की मांग, सचिव संघ ने निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 मार्च।
बलरामपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों के द्वारा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ के बैनर तले आज अपने 1 सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर जनपद कार्यालय से रैली निकाल कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। पूरे जिले से पूछे पंचायत सचिवों के आंदोलन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं यातायात पुलिस कलेक्ट्रेट में एवं रैली के दौरान उपस्थित रहा।

आज जहां जिले के पंचायत सचिवों के द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा वहीं 1 दिन पूर्व सभी जनपद मुख्यालयों में जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया था। पंचायत सचिवों ने कहा कि हम पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर तक जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए प्रशासन एवं केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अति महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। पंचायत सचिवों ने कहा कि पंचायत सचिव को कार्य करते हुए 25 वर्ष से अधिक हो गया पंचायत सचिव के साथ नियुक्त अन्य विभाग के कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी के शासकीयकरण कर दिया गया है। हम लोगों की मांगों पर प्रशासन को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हम सबकी मांगे करनी चाहिये। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसवाल रतन सिंह, अंबुज यादव दिनेश ठाकुर राजेंद्र पटेल उत्तम शानदार मोहम्मद अली बख्श अगस्तु टोप्पो,महेंद्र गुप्ता अरविंद गुप्ता, मनुवर हाशमी, सपन मंडल, बजरंग गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सहित पूरे जिले के सचिव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट