बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 मार्च। सेमरसोत अभ्यारण बलरामपुर के रिजर्व फॉरेस्ट में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के संबंध में बुधवार को सांसद प्रतिनिधि (राज्यसभा) जिला पंचायत बलरामपुर धीरज सिंह देव ने मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त (एलीफेंट रिजर्व फॉरेस्ट) को लिखित शिकायत देते हुए अवगत कराया कि सेमरसोत अभ्यारण के दलधोवा बीट में कंपार्टमेंट पेंट नंबर आरएफ 500 में स्थित इमारती पेड़ों की रेंजर तथा वनपाल के द्वारा जंगलों की अवैध कटाई कर नष्ट किया जा रहा है।
आरोप लगाते हुए श्री सिंह देव ने बताया कि उक्त पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा भेजने की जानकारी मुझे ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही है ।उक्त आवेदन पर वन संरक्षक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द मैं उचित कार्रवाई करूंगा।


