बलरामपुर

शिवालयों में पूजा-अर्चना करने भक्तों की भीड़ उमड़ी
02-Mar-2022 8:29 PM
शिवालयों में पूजा-अर्चना करने भक्तों की भीड़ उमड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,2 मार्च।
महाशिवरात्रि पर नगर के आसपास सहित सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना करने भक्तों की भारी भीड़ रही। ओकरा कोठी पत्थल परसापानी में ध्वजापाठ सहित शिवपुर व आसपास के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज के साथ महाशिवरात्रि पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंगलवार को महाशिवरात्रि पर सभी शिवालयों में पूजा अर्चना हेतु भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालु सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिर में उमड़ पड़े। ओकरा कोठीपत्थल ध्वजापाठ सहित शिवपुर व अन्य शिव मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की।

ओकरा के कोठीपत्थल में भारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। सभी शिवालयों में सुबह से भगवान शिव की पूजा अर्चना के पश्चात भंडारे व हवन पूर्णाहुति के बाद समापन किया गया।

राजपुर नगर से लगे ग्राम ओकरा कोठी पत्थल में प्राचीन शिव मंदिर है, यहां प्राचीन समय से दर्जनों शिवलिंग निकले हंै। प्रतिवर्ष यहाँ महाशिवरात्रि के समय शिवभक्तों का तांता लगा रहता है। यहाँ समिति द्वारा शिव मंदिर के साथ मां पार्वती मंदिर भी बनाया गया है। यहाँ प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर अखण्ड, रामायण पाठ, भजन, कीतर्न के साथ पूजापाठ सम्पन कराया जाता है। यहाँ समिति के द्वारा भव्य भंडारे का भी व्यवस्था किया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन यहाँ मेला जैसा माहौल निर्मित होता है।

इस महाशिवरात्रि के अवसर पर 27 फरवरी को कलश यात्रा, 28 फरवरी अखण्ड कीर्तन किया गया। इसके साथ ही सेवारी शिव मंदिर कर्रा शिव मंदिर, पावर हाउस शिव मंदिर, गेउर हरीतिमा शिव मंदिर, खोडरो शिव मंदिर, परसापानी के ध्वजापाठ शिवमंदिर,शिवपुर के शिवमंदिर सहित सभी शिवमंदिरों में पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा।

महाशिवरात्रि पर कोठीपत्थल में समिति के महेंद्र अग्रवाल, देव शरण राम, संतोष सिंह, मनोज बंसल, दसरू राम, ओमप्रकाश, विजय गुप्ता, भोला राम, प्रमोद ठाकुर, सतीश जायसवाल, दशरथ दास, प्रेम साय आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट