बलरामपुर

भुगतान में देरी, किसानों के साथ भाजपाई सडक़ पर
28-Feb-2022 8:34 PM
भुगतान में देरी, किसानों के साथ भाजपाई सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 फरवरी।
जिला मुख्यालय में आज कॉपरेटिव बैंक के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसानों को हो रही परेशानी को लेकर किसानों के साथ सडक़ों पर बैठ गए, जिससे एनएच 343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया। बड़ी संख्या में बैठे किसान सडक़ पर ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

किसानों ने बताया कि तमाम परेशानियां झेलकर धान बेचने के बाद भुगतान में हो रही देरी और भुगतान करने में सहकारी बैंक में किसानों से खुली लूट पर प्रशासनिक मौन के विरोध में आज बलरामपुर के किसानों ने मिलकर जिला प्रशासन और इस सरकार को नींद से जगाने हेतु आज बलरामपुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम किया गया।

बलरामपुर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में आए एसडीएम भरत कौशिक के लिखित आश्वासन पर निम्न शर्तों पर चक्काजाम समाप्त किया गया। जहाँ सभी किसानों को प्रत्येक शनिवार को चेकबुक और एटीएम प्रदान किया जाएगा, ताकि वह अपना भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकें। आरटीजीएस और एनआईएफटी का विकल्प बिना किसी शर्त के सभी किसानों को दिया जाएगा। बीस हजार रुपए का एकमुश्त भुगतान प्रतिदिन समस्त किसानों को किया जाएगा।

भुगतान के एवज में पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए किसानों को मंडीवार एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा।सहकारी बैंक को जल्दी ही नयी जगह जहां किसानों के बैठने,पेयजल जैसी सुविधाएं होंगी। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने चेतावनी दी कि सभी शर्तों पर जिला प्रशासन की सहमति केवल कागजों पर नहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ इस मसले पर ध्यान दें अन्यथा क्रियान्वयन में देरी की स्थिति में समस्त किसान भाईयों के साथ मिलकर हम पुन: इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गौतम सिंह,सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनी,भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप सोनी, भाजयुमो मंडल महामंत्री मनीष सिंह,भाजयुमो नगर अध्यक्ष मंगलम पाण्डेय, छोटेलाल गुप्ता,लव कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट