बलरामपुर
रामानुजगंज,27 फरवरी। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर-रामानुजगंज सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशन में वंदना दीपक देवांगन, अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वंदना दीपक देवांगन ने कहा कि छात्र जीवन सभी विद्यार्थियों का स्वर्णिम काल होता है। यही वह समय है जो आपके भविष्य की दिशा एवं दशा तय करती है। सभी छात्र-छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन को पूरी निष्ठा एवं लगन से बगैर एक क्षण समय को व्यर्थ किए अपने भविष्य को बनाने में सजग रहें, साथ ही कुछ ऐसा कार्य करें जिससे कि आने वाली पीढ़ी आप का अनुसरण कर सकें।
श्रीमती देवांगन ने छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में बताते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट, महिलाओं की गिरफ्तारी से संबंधित अधिकार, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान प्रबंध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में विद्यालय के प्राचार्य श्याम नारायण मिश्रा के साथ समस्त शिक्षक उपस्थित थे।


