बलरामपुर
लरंगसाय महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 फरवरी। शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विधायक बृहस्पत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, जिपं के सभापति राजेश यादव, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सनावल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एच पी घृतलहरे, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर बी सोनवानी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने महाविद्यालय परिसर में मंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपय देने की घोषणा की, वहीं कैंटीन एवं महाविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए जाने की बात भी कही। नगर पंचायत अध्यक्ष ने महाविद्यालय में आयोजित हुए बौद्धिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए 10 हजार रुपय नगद राशि प्रदान की।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले व सुविधाएं मिल सके, ऐसा मेरा निरंतर प्रयास रहता है। श्री सिंह ने कहा कि बताया गया कि महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की कमी है मैं जब रायपुर जाऊंगा तो उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की कमी दूर हो सके, इसके लिए प्रयास करूंगा।
रमन अग्रवाल ने कहा, मैं जब 1993 में महाविद्यालय का निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष बना, तब छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण कृष्ण दोपहर 1 बजे आने वाले थे और हम लोग 12 बजे तक महाविद्यालय की साफ-सफाई में लगे थे। आज मुझे बहुत खुशी होती है कि महाविद्यालय का इतना विकास हुआ एवं छात्र-छात्राओं को इतनी सुविधा मिल रही।
कार्यक्रम को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव, डॉ. आर बी सोनवानी, डॉ. एच पी घृतलहरे ने भी संबोधित करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान ज्ञानती गुप्ता, शैलेश गुप्ता विकास दुबे, अभिषेक सिंह, डॉ. अमरेश गुप्ता, सनोज दास, अशोक गौड़ सहित महाविद्यालय के सहायक अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


