बलरामपुर

सहकारी बैंक रामचंद्रपुर का विधायक ने किया उद्घाटन
24-Feb-2022 9:21 PM
सहकारी बैंक रामचंद्रपुर का विधायक ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 फरवरी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की नवीन शाखा रामचंद्रपुर का आज शुभारंभ विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर किया। इस दौरान बैंक के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद एवं सहयोग से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की नवीन शाखा की सौगात दे पा रहा हूं। मुझे बहुत पीड़ा होती थी, जब मैं देखता था कि सनावल क्षेत्र एवं रामचंद्रपुर क्षेत्र के हमारे किसान भाई 30 से लेकर 60 किलोमीटर तक का सफर तय करके रामानुजगंज पैसा निकालने आते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आप लोगों की पीड़ा को मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया जिनके आज सहयोग से यहां नवीन शाखा का शुभारंभ कर पा रहा हूं।

रामचंद्रपुरवासियों की लंबे समय से यहां तहसील ब्लॉक मुख्यालय रेंज मुख्यालय सहित विभाग के अन्य मुख्यालय खोले जाने की मांग की जाती रही है, परंतु आज मैं यह गर्व से सकता हूं कि आपके भावनाओं के अनुरूप मैंने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया। मेरा निरंतर प्रयास है कि विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहने दूं।

जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने कहा कि विधायक बृहस्पत सिंह जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्र के लिए विकास कर रहे हैं।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष शारदा सिंह रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक एस आर भगत बैंक के प्रथम शाखा प्रबंधक विजय श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यासीन अंसारी जसवंत सिंह, अभिषेक सिंह दर्जनों गांव के सरपंच सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेसी नेता महेंद्र श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन शाखा प्रबंधक एसआर भगत ने किया।

किसानों ने किया विधायक का अभिनंदन
रामचंद्रपुर में नवीन शाखा खुलने की खुशी में 30 से अधिक गांव के किसानों ने विधायक बृहस्पत सिंह का अभिनंदन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों को रामानुजगंज आने-जाने में काफी परेशानी होती थी, समय भी ज्यादा लगता था, साथ ही वहां भीड़ भी अधिक होता था, परंतु आज हम सबको हार्दिक खुशी है कि इससे अब हम सबको निजात मिलेगा। इस अवसर पर बाजे गाजे, फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ रामचंद्रपुर पहुंचते ही विधायक का स्वागत किया गया।

10551 किसान होंगे लाभान्वित
रामचंद्रपुर में बैंक की नई शाखा खुलने से 54 ग्राम के 10551 किसान लाभान्वित होंगे जिसमें रामचंद्रपुर, कामेश्वरनगर डिंडो सोसाइटी शामिल होगी। शाखा के अंतर्गत कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 5097 है जिसमें समिति एवं उपार्जन केंद्रों के माध्यम से कुल 4574 कृषको द्वारा धान विक्रय किया गया। 97 फीसदी धान का उठाव भी हो चुका है। शाखा के अंतर्गत सदस्यों की हिस्सा पूंजी 59.01 लाख है आगामी वर्षों में और वृद्धि होने की आशा है।


अन्य पोस्ट