बलरामपुर

सहायक अभियंता के खिलाफ उपभोक्ताओं ने कार्यालय में सौंपा पत्र
18-Feb-2022 9:14 PM
सहायक अभियंता के खिलाफ उपभोक्ताओं ने कार्यालय में सौंपा पत्र

बलरामपुर,18 फरवरी। सहायक अभियंता के खिलाफ उपभोक्ताओं ने कार्यालय में पत्र सौंपा। मुख्यालय के बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा आज कार्यपालन अभियंता संभाग बलरामपुर को पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि सहायक अभियंता बलरामपुर के पदस्थ उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार तानाशाही रवैया किया जा रहा है। उनके इस रवैया से उपभोक्ता काफी परेशान हंै।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी भारतीय मजदूर संघ ने कार्यपालन अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था कि दीपक निकुंज के द्वारा मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ भी दुव्र्यवहार किया जाता है। जहाँ भारतीय मजदूर संघ ने इसका विरोध करते हुए कार्यपालन अभियंता से इस संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बैठक रखने की समय मांगी थी।  भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, पार्षद दिलीप सोनी, अजीत सिंह, पार्षद विनय यादव, राजेश गुप्ता एवं उनके साथ बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट