बलरामपुर
राजपुर, 12 फरवरी। विगत तीन दिनों से चल रहे माँ संतोषी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आज सम्पन्न की गई। अशोक अग्रवाल कोढ़ी, आकाश अग्रवाल और परिवार वालों के द्वारा बनवाये गये माता संतोषी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ। आज पं. भोला प्रसाद मिश्रा विंध्याचल के हाथों माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारा का आयोजन व रात्रि में माता का जगराता कार्यक्रम आयोजन के साथ तीन दिन तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न किया गया। इस आयोजन में नगर और क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर माँ संतोषी के दर्शन किये। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी अशोक अग्रवाल (कोढ़ी),आकाश अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, परिधि अग्रवाल, मामन चंद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मोनल अग्रवाल, सिद्धि अग्रवाल, सौर्य गोयल, रघुनाथ गुप्ता, कमला राम, शशि कला भगत सक्रिय थे।


