बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11 फरवरी। ढाबा में रात के समय देशी कट्टा लहराकर धमकाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ढाबा संचालक परसागुड़ी (रौनाखोता) निवासी बृजकिशोर यादव (42) ने 10 फरवरी को थाना में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 फरवरी को रात में होटल ढाबा में था। मेरे ढाबे में अंकुर गुप्ता, जितेन्द्र सिंह एवं आकाश भारती वगैरह खाना खा रहे थे। खाना परोस रहा था, तभी रात में करीब 10 बजे लाल रंग की कार क्रमांक सीजी 04 एचए 8804 में रविदास एवं प्रकाश सिंह ग्राम बरियों आए और गाड़ी से उतरकर ढाबा में घुसकर हंगामा करने लगे तथा रविदास देशी कट्टा हाथ में लंकर लहराते हुए डरा धमका रहा था तथा मुझे बोला कि गल्ला में कितना पैसा है। मैं बोला कि गिनती नहीं किया हूँ, तभी काउण्टर से 4200 सौ रूपये निकाल कर ले गये तथा बोलने लगे कि यदि किसी को बताओगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए तुम्हारा होटल ढाबा बंद करा देंगे, बोलते हुए वहां से भाग गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया एवं अधिकारियों के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर आरोपी रवि दास, प्रकाश सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के बाद जांच में पुलिस ने आरोपियों से नगदी 4200 रूपये, एक देशी कट्टा एवं एक लाल रंग की कार जब्ती की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 392,506 भादवि 25 (1 क ) 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि दास (37) बरियों कतकालो पारा एवं प्रकाश सिंह (31) बरियों सडक़पारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


