बलरामपुर

भारतीय मजदूर संघ ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
09-Feb-2022 9:16 PM
भारतीय मजदूर संघ ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,9 फरवरी।
भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कटाक्वार ने कार्यपालन अभियंता (स.स)संभाग बलरामपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया है कि बलरामपुर में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री बलरामपुर के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है, जिसका महासंघ विरोध करते हुए पदाधिकारियों के द्वारा कार्यपालन अभियंता से वार्ता करने हेतु समय मांगा है।

भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष बलरामपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कनिष्ठ यंत्री के द्वारा पदाधिकारियों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं के साथ भी इनका व्यवहार अच्छा नहीं है जिसको लेकर हमारे द्वारा कार्यपालन अभियंता इस संबंध में बैठक करने का समय मांगा गया है।


अन्य पोस्ट