बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,8 फरवरी। पुलिस ने कोयला चोरी में मामले में एक कोयला लोड पिकअप सहित चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सात फरवरी को पुलिस स्टाफ के ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम मरकाडाड़ की ओर रवाना हुए थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लोधीडांड़ से बिना नम्बर के सफेद रंग का पिकअप में चोरी का कोयला लोड होकर धंधापुर की ओर जा रहा है।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर लोधीडांड आंगनबाड़ी के पास पिकअप को रोका, जिसमें 2 टन कोयला कीमत 6000 हजार रूपये का लोड था, जिसे चालक मोहन सारथी चला रहा था। पुलिस जांच में चालक कोयला में संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम पवनपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर निवासी मोहन सारथी (25 वर्ष) को पिकअप सहित गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, बिजेन्द्र भगत, लखेश्वर पैकरा, पवन सिंह शामिल रहे।


